shubman gill 430 vs eng in 2025

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में 430 रन बना डाले थे। उनकी इस बल्लेबाजी के दम पर भारत ने मुकाबले में 336 रनों के बढ़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी। इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर गिल भारत की ओर से एक मैच में सर्वाधित रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में हम एक टेस्ट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

शुभमन गिल ने 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के दूसरे मुकाबले में 430 रन बनाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। गिल ने पहली पारी में 387 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में गिल ने अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए 162 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों 8 छक्कों की मदद से 161 रनों की पारी खेलकर एक मैच में 430 रन बना डाले।

इसके साथ गिल एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ग्राहम गूच है। गूच ने 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 333 रन और दूसरी पारी में 123 रन बनाकर एक मैच में 456 रन बनाए थे। हालांकि गिल इस मामले में पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में गिल ने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा है। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन बनाए थे। 

एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी 

खिलाड़ी

रन

खिलाफ

साल

शुभमन गिल

430

इंग्लैंड

2025

सुनील गावस्कर

344

वेस्टइंडीज

1971

वीवीएस लक्ष्मण

340

ऑस्ट्रेलिया

2001

सौरव गांगुली

330

पाकिस्तान

2007

वीरेंद्र सहवाग

319

साउथ अफ्रीका

2008