
Picture Credit: X
आज यानी 28 सितंबर को मुबंई स्थित बीसीसीआई ऑफिस में आयोजित एजीम में पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। एस शरत और सुब्रतो बनर्जी के अपने पद से हटने के बाद दोनों पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को नेशनल सीनियर सिलेक्शन कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है।
आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा बने सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य
मुंबई के बीसीसीआई ऑफिस में आयोजित एजीएम में भारतीय टीम को 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में 12 विकेट लेकर खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले आरपी सिंह को भारतीय टीम चुनने वाली नेशनल सिलेक्शन कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। बता दें कि उत्तरप्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आरपी सिंह ने सेंट्रल जोन की ओर से पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन किया था।
39 वर्षीय प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20ई मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उनके नाम 144 विकेट दर्ज है। वह आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में होने से पहले घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद, बंगाल समेंत बंगाल का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं उत्तरप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले आरपी सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें 42.05 की औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं।
सिलेक्शन कमेटी का सदस्य बनने के लिए यह है जरुरी शर्तें
गौरतलब है कि बीसीसीआई की सीनियर नेशनल सिलेक्शन कमेंटी का सदस्य बनने के लिए कुछ जरुरी शर्तें होती है। जिसके अनुसार, आवेदक ने कम से कम सात टेस्ट, या 30 प्रथम श्रेणी मैच, या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले होने चाहिए। उम्मीदवार कम से कम पाँच साल पहले पेशेवर क्रिकेट से सेवानिवृत्त हो चुका हो और बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति में पाँच साल से ज़्यादा समय तक कार्यरत न रहा हो।