
Most wickets by Indian bowlers in WPL: क्रिकेट जगत की सबसे मशहूर विमेंस क्रिकेट लीग में से एक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 2023 में हुई थी। लीग के दो सालों के इतिहास में कई भारतीय गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इन भारतीय गेंदबाजों ने अपने दम पर अपनी फ्रैंचाइजी टीम कई रोमांचक मुकाबले जीताये हैं। विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीनज का आगाज 14 फरवरी को डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे।
WPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज
3. शिखा पांडे (दिल्ली कैपिटल्स) - 19 विकेट
भारत की तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिखा पांडे ने विमेंस प्रीमियर लीग के दोनों सीजन में खेले गए 18 मुकाबलों में 23.94 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान शिखा का बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट रहा है। शिखा ने अब तक WPL में फेंके गए 66 ओवरों में 455 रन दिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडिन भी फेंका है। साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली को दोनों बार विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।