ms dhoni breaks silence on ipl future

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल जनरल काउंसिल ने हाल ही में आईपीएल के आगामी मेगा ऑक्शन से पहले नए रिटेंशन नियमों का ऐलान किया था। जिसमें किसी भी भारतीय बल्लेबाज को जो पांच साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। उनको अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है। तभी से  भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान एमएस धोनी के आईपीएल भविष्य को लेकर लोग अलग-2 अंदाजे लगा रहे हैं। ऐसे में एमएस धोनी ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। 

मैं क्रिकेट के आखिरी वर्षों का आनंद लेना चाहता हूं - धोनी 

आईपीएल फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भेजनी है। इसके बाद आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को मीडिल ईस्ट देश में होन की संभावना है।  हालांकि उससे पहले एक प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए दिग्गज  एमएस धोनी ने आईपीएल के आगामी सीजन में अपने खेलनी के पुष्टि  करते हुए सभी अफवाहों को विराम दे दिया है।

धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य की ओर इशारा करते हुए कहा "मैं क्रिकेट के आखिरी वर्षों का आनंद लेना चाहता हूं। उन्होंने कहा "जब आप एक प्रोफेशनल खिलाड़ी की तरह क्रिकेट खेलते हैं, तो एक खेल की तरह इसका आनंद लेना मुश्किल हो जाता है। यही मैं करना चाहता हूँ। यह आसान नहीं है। भावनाएँ आती रहती हैं, कुछ जिम्मेदारियां होती हैं। ऐसे में मैं अगले कुछ वर्षों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं।"

43 वर्षीय धोनी ने आगे कहा कि उन्हें  आईपीएल के आगामी संस्करण में भाग लेने के लिए खुद को फिट रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा "मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है, ताकि मैं आईपीएल के ढाई महीने खेल सकूं।  हालांकि, यह देखा दिलचस्प होगा कि पांच बार की  चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने पूर्व और सफलत्तम कप्तान को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करेगी या नहीं।