बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन अक्सर अपने ऑन और ऑफ फील्ड हरकतों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। इसी साल उन्होंने सेल्फी लेने पहुंची एक फैन के साथ बदसलूकी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। हालांकि इस समय शाकिब अल हसन पाकिस्तान में जारी टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है, ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कप्तान और सांसद पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इसके साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज भी किया गया है।
शाकिब पर लगा हत्या के लिए उकसाने का आरोप
बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक अशांति फैली हुई है। जसके चलते कई उठापटक देखने को मिल रही है। इसका असर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर भी नजर आया। बोर्ड के पूराने अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, जबकि फारुक अहमद को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस उठापटक के बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन पर हत्या के लिए उकसाने का मामला ढाका में दर्ज हुआ है। यह मामला कपड़ा श्रमिक की हत्या से जुड़ा है।
दरअसल कपड़ा श्रमिक मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने 22 अगस्त को ढाका के अदबोर पुलिस थाने में शाकिब के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले में शाकिब 28वें आरोपी हैं। अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है।
दरअसल पांच अगस्त को रुबेल ने अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में हिस्सा लिया था। उस रैली के दौरान किसी ने भीड पर योजनाबुद्ध तरीके से गोलियां चलाई, जिसके चलते रुबेल की छाती और पेट में गोली लगी। उसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 7 अगस्त को उनकी मौत हो गई थी।
हालांकि देखना दिलचस्प होता है कि पाकिस्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मौजूद शाकिब अल हसन पर दर्ज इस मामले में आगे क्या कर्रवाई होती है।