
Picture Credit: X
30 सितंबर से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना 15 सदस्यीय मजबूत स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन को सोफी गई है। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन कीवी टीम की नजरें खिताब जीतकर इतिहास दोहराने पर होगी। इस टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसका नेतृत्व सोफी डिवाइन करेंगी। वह आखिरी बार कीवी टीम की ओर से वनडे मैचों खेलती नजर आएगी।
उनके अलावा टीम में डिवाइन सुजी बेट्स, ली ताहुहू, अमेलिया केर, ब्रुक हालिडे, ईडन कार्सन और मैडी ग्रीन सहित अन्य नामी चेहरों को जगह दी गई है, जबकि फ्लोरा डेवनशायर, ब्री इलिंग, पॉली इंगलिस और बेला जेम्स में चार अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं। जो अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी। स्क्वाड में शामिल 22 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर डेवनशायर ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है।
टीम के ऐलान पर मुख्य कोच बेन सॉयर ने कहा "मैं टीम के संतुलन से वास्तव में खुश हूं। मुझे लगता है कि परिस्थितियों और विरोध के मामले में हम जिस चीज का सामना करेंगे, उससे निपटने के लिए हमारे पास सही मिश्रण है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। उससे पहले कीवी टीम 13 सितंबर को एक तैयारी शिविर के लिए यूएई के लिए रवाना होने वाली है और इंग्लैंड के खिलाफ कुछ अनौपचारिक अभ्यास मैच खेलेगी।
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए न्यूजीलैंड टीमः
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु।