5th test of pataudi trophy called off due to covid 19 outbreak in team india camp

Credit: ICC

आज से ठीक 4 बरस पहले आज ही के दिन यानी 10 सितंबर 2021 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला पटौडी ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले से पहले बायो-बबल के टूटने के चलते कोविड-19 केस सामने आया। जिसके चलते मैच शुरु होने के आधे घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया। तब भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज में आगे थी। 

कोविड-19 के चलते रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच 

 दरअसल भारतीय टीम के खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत सपोर्ट स्टाफ के सदस्य लंदन के होटल में एक बुक लांच इवेंट का हिस्सा बने थे। वहीं, 2 सितंबर से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के दौरान रवि शास्त्री को कोरोना के लक्षण दिखाई तो उन्होंने टेस्ट कराया तो वे पाजिटिव पाए गए। इस वजह से सपोर्ट स्टाफ के तीन और सदस्यों को आइसोलेट किया गया था, जो रवि शास्त्री के संपर्क में आए थे। बाद में उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी। जिसके चलते रवि शास्त्री समेंत टीम मैनेजमेंट के कई सदस्य चौथे टेस्ट के लिए स्टेडियम नहीं पहुंचे थे। 

जिसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला था। हालांकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के बीच हुई बातचीत में एक से ज़्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने को लेकर चिंताएँ जताई हैं। हालांकि उस दौरान पूरी भारतीय टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया था।

यहां देखिए एक्स पोस्ट: 

हालांकि 9 सितंबर को भारतीय टीम के फीजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर मैच कैंसिल करने का फैसला किया। हालांकि इस दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों की पहली कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उनको दूसरी आरटी-पीसीआर का इंतजार था लेकिन उससे पहले ही मैच कैंसिल करने का फैसला दोनों बोर्ड्स ने मिलकर किया।