when team india last played a t20i match sportstiger

Picture Credit: X

भारतीय टीम आज यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने एशिया कप सफर की शुरुआत करती नजर आएगी। 9 सितंबर से शुरु हो चुके इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में खिताब के लिए आठ टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरे सात महीनों से अधिक समय बाद टी-20 फॉर्मेट खेलने मैदान में उतरेगी। 

भारत ने कब खेला था आखिरी टी-20ई मैच 

भारतीय टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी 2025 को अपना आखिरी टी-20ई मुकाबला खेला था। ऐसे में भारतीय टीम 7 महीनों से ज्यादा समय यानी पूरे 220 दिनों के बाद यूएई के खिलाफ एशिया कप में टी-20ई मुकाबला खेलने उतरेगी।

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने सूर्यकुमार की अगुवाई में 4-1 से जीत दर्ज की थी। उस सीरीज से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को उनके घर पर खेली गई चार मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से हारकर शानदार जीत दर्ज की थी। 

सूर्या की कप्तानी में भारत का शानदार प्रदर्शन 

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद भारत के टी-20 कप्तान रोहित शर्मा समेंत विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका दौरे पर दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी। जिसमें भारत ने मेजबान टीम को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक तीन सीरीज खेली है। जिसमें से दो सीरीज विदेशी सरजमी और एक घर पर खेली गई सीरीज शामिल है।

यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।