
आज यानी 10 सितंबर को भारतीय टीम यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करने जा रही है। 21 दिनों तक चलने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जिसमें उन्होंने संजू सैमसन को बाहर कर सभी को हैरान कर दिया है।
आर अश्विन ने संजू सैमसन को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर
आर अश्विन ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को चुना है। बता दें कि 1 साल से ज्यादा समय के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले गिल को एशिया कप में टीम की उपकप्तानी दी गई है, जिन्होंने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20I मैच खेला था। अश्विन के अनुसार क्योंकि शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, इस वजह से विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन की कॉम्बिनेशन में कोई जगह नहीं बनेगी।
पूर्व भारतीय स्पिनर के अनुसार भारतीय टीम के लिए नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे, वहीं मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा और दो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के कंधों पर होगी।
अश्विन ने आखिर में चार मुख्य गेंदबाज़ चुनते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन पूरी की जिसमें उन्होंने कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को अपनी पसंद माना। ऐसे में अश्विन द्वारा चुनी गई टीम में सात बल्लेबाजी ऑप्शन और अभिषेक शर्मा समेंत सात बॉलिंग ऑप्शन मौजूद हैं।
आर अश्विन की एशिया कप के लिए पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।