न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया था। इस जीत के साथ कीवी टीम पहली बार भारत के खिलाफ भारत में सीरीज जीतने में कामयाब रही। इसके साथ ही 12 वर्षों बाद भारत अपनी सरजमी पर पहली टेस्ट सीरीज हारा। पुणे और बेंगलुरु में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच जीतने के बाद, न्यूजीलैंड ने अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में खुद की दावेदारी साबित करने के लिए मुंबई टेस्ट में भारत को हराने के मंसूबे से उतरेगी।
1 नवंबर से शुरु होने जा रहे इस टेस्ट मुकाबले में जीतकर कीवी टीम भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। उसके लिए न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर बल्लेबाजः टॉम लाथम (कप्तान) डेवोन कॉनवे
कप्तान टॉम लैथम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कुछ औसत शुरुआत की थी, लेकिन पुणे में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 80 रनों की अहम पारी खेलकर कीवी टीम को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। डेवोन कॉनवे ने बेंगलुरु और पुणे टेस्ट मैचों में अपने बल्ले से बेहतरीन योगदान देते हुए कीवी टीम की सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई।