
आईपीएल 2025 के फौरन बाद भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। 20 जून से हेडिंग्ले में शुरु होने वाली इस रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने वापसी की उम्मीद लगाई है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पुजारा ने लगातार टीम से अनदेखा किए जाने को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।
लगातार नजरअंदाज किया जाना काफी निराशाजनक होता है - चेतेश्वर पुजारा
इंग्लैंड की सरजमी पर 2021-22 में टेस्ट सीरीज अपने नाम करने वाली भारतीय टीम के लिए आगामी पांच मैचों टेस्ट सीरीज का दौरान आसान नहीं रहने वाला। टीम पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया में BGT 2024-25 में मिली 0-3 की कारारी शिकस्त के बाद इस सीरीज में उतरने वाली है।
हालांकि इस सीरीज से पहले भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मौका नहीं मिलने को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है। बोरिया मजूमदार के शो बैकस्टेज विद बोरिया में इस बारे में बात करते हुए पुजारा ने कहा कि "जब कोई उच्चतम स्तर पर सफल होता है और 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलता है और फिर भी टीम का हिस्सा नहीं होता है, तो आप कड़ी मेहनत करते हैं, जो सफलता पाने का कारण रही है।
अवसर न मिलना एक बड़ी निराशा है, लेकिन मैं इस खेल के प्रति अपने प्यार के कारण खुद को तैयार और प्रेरित रखता हूँ। और उस प्यार की वजह से, मैं खुद को खेल और दिनचर्या के करीब रखता हूँ और ज़्यादा उम्मीद नहीं करता, और मुझे जो भी अवसर मिलता है, चाहे वह घरेलू हो या काउंटी।"
इंग्लैंड दौरे पर वापसी को लेकर क्या बोले पुजारा
इस इंटरव्यू में जब होस्ट उनसे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में चुने जाने के लेकर सवाल करते हैं तो पुजारा कहते हैं कि " हा अगर टीम को जरुरत होगी और मुझे मौका मिलेगा तो मैं अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार हूं। मैं अपनी शारीरिक फिटनेस पर लगातार काम कर रहा हूं। घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं।"
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कुछ हफ्तों में होने वाली है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बल्लेबाजी क्रम में कुछ बलदाव की उम्मीद है।