
Courtesy: NZC
मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला गया। बारिश से बाधित 42 ओवर के इस मुकाबले में मेजबान टीम ने माइकल ब्रेसवेल और डेरिल मिचेल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत के साथ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान 40 ओवर में महज 221 रनों पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ 3-0 से दी करारी शिकस्त
मैच के बात करें तो पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर निक केली 9 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद राइज मारिउ और हेनरिक निकोल्स ने दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को संभाली। हालांकि इसके बाद राइज मारिउ ने 61 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर सुफियान मुकीम का शिकार बने।
वहीं उसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल ने 53 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया। वहीं इसने बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए माइकल ब्रैसवेल ने 40 गेंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड की पारी को 264 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। पाकिस्तान की ओर से आकिफ जावेद ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शरुआत भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 1 रन पर जबडे़ में गेंद लगने के बाद वह रिटायर्ट हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह उस्मान खान बतौर कंकशन सब्सटीट्यूट टीम में शामिल किया गया। वह भी 17 गेंदोंं में 12 रन बनाकर चलते बने। हालांकि दूसरे छोर पर बाबर आजम 58 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं मोहम्मद रिजवान और तयैब ताहिर ने क्रमश: 37 और 33 रनों की पारी खेले लेकिन टीम को मुकाबला जिताने में नाकाम रहे।



