sir geoffrey boycott was born

आज से तकरीबन 84 बरस पहले आज ही के दिन यानी 21 अक्टूबर 1940, यॉर्कशायर में जन्में जेफ्री बॉयकॉट इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 1964 में बॉयकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। और 1 जून 1982 में भारत के खिलाफ कोलकाता में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मैच तक कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए। 

सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले तीसरे इंग्लिश ओपनर  

वैसे तो जेफ्री बॉयकॉट के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि उनमें से सबसे रोमांचित करने वाले रिकॉर्ड उनका बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप तीन में शामिल होने वाला है। बॉयकॉट ने 5 हजार रन बनाने के लिए 116 पारियां ली थी।

जिसमें 5061 रन बनाकर  हटन एल के बाद तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने थे। यह कारनामा बॉयकॉट ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में किया था। उस मुकाबले में बॉयकॉट ने 267 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 63 रनों का पारी खेली थी। 

बॉयकॉट के नाम दर्ज कई वर्ल्ड रिकॉर्ड 

1. बॉयकॉट ने इंग्लैंड के लिए 108 टेस्ट मैचों में 8,114 रन बनाए, जो इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वह 8,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले इंग्लैंड क्रिकेटर थे। उन्होंने टेस्ट मैचों में 22 शतक भी बनाए, जो इंग्लैंड के रिकार्ड में तीसरे स्थान पर है। टेस्ट मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 1967 में भारत के खिलाफ 246 रन था।   

2. बॉयकॉट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 56.83 की औसत से 48,426 रन बनाए। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 151 शतक बनाए।   

3. बॉयकॉट का 193 पारियों में 47.72 रन का बल्लेबाजी औसत 1970 के बाद से किसी इंग्लैंड खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च करियर औसत है।   

4. बॉयकॉट 41 वर्ष और 63 दिन की उम्र में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे।   

5. बॉयकॉट ने 1971 से 1978 तक आठ वर्षों तक यॉर्कशायर की कप्तानी की।   

6. बॉयकॉट ने 1964 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया और अपना अंतिम टेस्ट मैच जनवरी 1982 में खेला।