आज से 67 बरस पहले आज ही के दिन यानी 23 जनवरी 1958 को पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में इतिहास रचते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। हनीफ ने लगातार 16 घंटों तक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए मैच ही नहीं बचाया बल्कि क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।
जब हुआ दुनिया की सबसे लंबी क्रिकेट पारी का अंत
1957-58 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज का पहला दौरा किया। उस दौरे पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद हनीफ ने इतिहास रचते हुए क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाया। उन्होंने छह दिवसीय टेस्ट में 970 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए, जो अब तक क्रिकेट इतिहास में खेली गई सबसे लंबी पारी के रूप में दर्ज है। यह टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया गया एकमात्र तिहरा शतक बना रहा, हालांकि न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने फरवरी 2014 में भारत के खिलाफ 302 रन बनाकर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रॉय गिलक्रिस्ट, एरिक एटकिंसन, डेनिस एटकिंसन, सोबर्स और अल्फ्रेड वेलेंटाइन और ओ 'नील स्मिथ जैसे घातक गेंदबाजों का सामना करते हुए 24 चौकों की मदद से 337 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। हालांकि पाकिस्तान ने हनीफ की इस शानदार पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 657 रनों के विशाल स्कोर पर मुकाबला घोषित किया। जिसके बाद मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हनीफ मोहम्मद की यह पारी क्रिकेट इतिहास में अब तक खेली गई सबसे लंबी पारियों के रूप में दर्ज हो गई।
कैरेबियाई दौरे के एक साल बाद ही हनीफ मोहम्मद ने न्यू साउथ वेल्स के लिए 452 रन बनाने वाले डॉन ब्रैडमैन के 34 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बहावलपुर के खिलाफ कराची पारसी इंस्टीट्यूट में कायद-ए-आजम ट्रॉफी फर्स्ट क्लास मैच में रन आउट होने से पहले 499 रन बनाए।