क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिनरों में से एक माने जाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान शने वार्न ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। जिनकों तोड़ना आज भी किसी स्पिन गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं है। वार्न का जन्म आज ही के दिन यानी 13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में हुआ था। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान जादुई गेंदों से दुनिया के कई महान बल्लेबाजों को परेशान किया था। शेन वार्न ने 1990 से 2000 तक दुनियाभर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का दबदबा बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने अपने 145 टेस्ट मैचों के करियर में 25.41 की औसत से 708 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है। उनके आगे इस लिस्ट में केवल श्रीलंकन दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन है। उनके खाते में सर्वाधिक 800 विकेट हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्न ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई वर्ल्ड कप खिताब जीताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 3 जून 1993 को शेन वॉर्न ने सदी की सबसे जादुई गेंद फेंककर सभी को हैरान कर दिया था। काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए वार्न ने यह जादुई गेंद डाली थी। डाउन द लैग जाती यह बॉल स्पिन होकर सामने खड़े बल्लेबाज का ऑफ स्टंप अपने साथ ले जाती है।
शेन वार्न ने 2 जनवरी, 1992 को सिडनी में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। देखते ही देखते शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट के एक दिग्गज बन गए और टेस्ट में अब तक के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में क्रिकेट को अलविदा कहा।
शेन वार्न का बेहतरीन क्रिकेट करियर
1992 में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, इसके बाद भी वार्न में खेलते नजर आए और 2008 में टूर्नामेंट पहले ही संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में खिताब जीताया था।
क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले शेन वार्न ने 145 टेस्ट मुकाबलों में 708 विकेट अपने नाम किए। वहीं 194 वनडे मुकाबलों में वार्न के हिस्से 293 विकेट आए। हालांकि 4 मार्च, 2022 को दिल का दौरा पड़ने के बाद 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।