shubman gill

Credit: BCCI/X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला जारी है। इस मैच के तीसरे दिन आखिरी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आपा खो दिया और इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों के भिड़ गए। 

तीसरे दिन के आखिर में इंग्लिश बल्लेबाजों से भिड़ गए शुभमन गिल 

लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन आखिरी ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने कुछ ऐसा किया जिससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल काफी नाखुश नजर आए और इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों के साथ तीखी बहस करने लगे। दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल कम से कम दो ओवर गेंदबाजी करवाना चा रहे थे। हालांकि बल्लेबाजी करने आए इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने की रणनीति से गिल की योजना पर पानी फेर दिया। 

क्रॉली ने बुमराह के ओवर में हर बार गेंद के बाद नॉन स्ट्राइकर के पास जाते दिखे। ओवर की तीसरे गेंद से पहले दो बार साइट स्क्रीन में कुछ दिक्कत बताते हुए दो बार पिच पर चलकर गए और दर्शकों की ओर हाथ हिलाया। ऐसे में क्रॉली की इन हरकतों से प्लॉइंट पर खड़े शुभमन गिल गुस्सा हो गए और जैक क्रॉली से कुछ कहते नजर आए। 

इसके बाद ओवर की पांचवीं बॉल पर जैक क्रॉली की उंगुली पर लगी। इसके बाद उन्होंने फौरन फिजियों को मैदान पर बुला लिया। इस दौरान सारे इंडियन प्लेयर क्रॉली के आस पास आ गए और सब मिलकर उनका मजाक  उड़ाते नजर आए। इस दौरान शुभमन गिल अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और जैक क्रॉली के पास जाकर उनसे कहने लगे "कुछ हिम्मत दिखाओ..." इस पूरे वायके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में अंपायर ने आकर बीच बचाव किया और मामला शांत कर दिया।