ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे जस्टिन लैंगर का जन्म आज से 54 बरस पहले आज ही के दिन यानी 21 नवंबर 1970 को पर्थ में हुआ था। 1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले लैंगर ने पहले मुकाबले में महज 20 रनों का योगदान दे सके। हालांकि आगे जाकर लैंगर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।
2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी शानदार पारी
जस्टिन लैंगर ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 191 और 97 रन बनाकर पूरी पाकिस्तानी टीम को पछाड़ दिया था, जबकि पाकिस्तान केवल 179 और 72 रन ही बना सकी। इसके अलावा, इस मैच में यह पहली बार हुआ था जब एक खिलाड़ी दोनों पारियों में क्रमश: 190 और 90 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटा।
हालांकि इससे पहले ही लैंगर ने दिसंबर 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 250 रन बनाकर कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी। यह लैंगर के क्रिकेट करियर का सर्वाधिक बेस्ट टेस्ट स्कोर रहा। हालांकि उनका सबसे अच्छा दौर 2004 में था।
जब उन्होंने 1481 टेस्ट रन बनाए 2010 में लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था और 2018 में केपटाउन में बॉल टैंपरिंग कांड के बाद, उन्होंने डैरेन लेहमैन की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंफ दी गई। लैंगर के कार्यकाल में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन को छोड़ चुके हैं पीछे
जस्टिन लैंगर 2009 में वॉर्सेस्टर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए थे। उस समय उन्होंने सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के करियर के कुल 28,067 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।
38 वर्षीय समरसेट कप्तान ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ बारिश से प्रभावित उस काउंटी चैम्पियनशिप मैच की तीसरी दिन 99 रनों की शानदार पारी खेलकर उपलब्धि हासिल की।