आज से 48 बरस पहले आज ही के दिन यानी 8 नवंबर 1976 को ऑस्ट्रेलिया के वॉलोन्गॉन्ग, न्यू साउथ वेल्स में जन्में तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इसके साथ ही ब्रेट ली क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में से एक रहे हैं। ब्रेट ली को उनकी स्विंग करने वाली गेंदों के लिए जाना जाता था।
उन्होंने अपने करियर में 155 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करवाकर सुर्खियां बंटोरी थी। हालांकि ब्रेट ली के लिए क्रिकेट में करियर बनाना आसान नहीं रहा। उन्होंने ने क्रिकेटर बनने से पहले सेल्समैन के तौर पर भी काम किया।
सेल्समैन से बने दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाज
दरअसल क्रिकेट में करियर बनाने के साथ ब्रेट ली एक सेल्समैन के तौर पर काम कर चुके हैं। वह पुरुषों के सूट बनाने वाली बार्कले स्टोर में काम करते थे। दरअसल, उस समय लीग क्रिकेट में खिलाड़ियों को वेतन कम मिलता था और ऐसे में खिलाड़ी अपना गुजारा करने के लिए पार्ट टाइम नौकरी करते थे। ब्रेट ली ने भी अपने क्रिकेट खेलने वाले दिनों में सेल्समैन का काम किया और अब वह एक धनी क्रिकेटर हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से एक माना जाता है, जिन्होंने अपने करियर के 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए हैं। वह 2003 में क्रिकेट विश्व कप और 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे।
ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 221 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में कुल 408 विकेट लिए हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, न्यू साउथ वेल्स, सिडनी सिक्सर्स सहित विभिन्न टीमों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी खेला है। ली ने 2012 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
ब्रेट ली के नाम दर्ज कई बेहतरीन रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ली, ग्लेन मैकग्रा के बाद सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2000 से 2012 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 221 वनडे मैचों में 380 विकेट लिए हैं।
इसके साथ ही ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज है। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में 322 मैचों में 718 विकेट हैं।