sunil gavaskar became first batter to score two centuries in test match thrice in 1979

आज से 45 बरस पहले आज ही के दिन यानी 2 जनवरी 1979 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में सुनील गावस्कर ने दूसरी पारी में 182 रन बनाकर तीसरी बार एक टेस्ट मैच में दो शतक बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बने। सलामी बल्लेबाज ने कोलकाता में विंडीज के खिलाफ एक ड्रॉ टेस्ट मैच में क्रमशः 107 और 182 रन बनाए, जो एक मैच में तीन बार दो शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए।

सुनील गावस्कर ने दूसरी पारी में 182 रन बनाकर रचा इतिहास

ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 300 रन बनाए, जिसमें गावस्कर ने 107 रन बनाए। उनके अलावा कपिल देव ने 61 रन बनाए, जबकि दिलीप वेंगसरकर 42 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्ट इंडीज की ओर से नॉर्बर्ट फिलिप ने 64 रन देकर 4 विकेट चटाकाएं। उनके अलावा डेरिक पैरी ने तीन और सिल्वेस्टर क्लार्क, मैल्कम मार्शल और वैनबर्न होल्डर ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 327 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की।

वेस्टइंडीज की ओर से बेसिल विलियम्स ने पहली पारी में 111 रन बनाए जबकि कप्तान एल्विन कालीचरण ने कप्तान की 55 रन की पारी खेली। इसके अलावा, शिवनारायण और नॉर्बर्ट फिलिप ने क्रमशः 48 और 47 का योगदान दिया। भारत के लिए, श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 55 रन देकर 4 सफलताएं अपने नाम की। इसके अलावा करसन घावरी ने तीन, कपिल देव ने दो और बिशन बेदी ने एक विकेट लिया।

दूसरी पारी में सुनील गावस्कर ने 182 रनों की पारी खेली। उनके साथ, दिलीप वेंगसरकर ने भी 157 रन बनाए। जिसके चलत भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 361 रन पर पारी घोषित कर दी। इस पारी के साथ, गावस्कर ने अपने करियर में तीन बार एक टेस्ट मैच में दो शतक बनाने की अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली। यह कारनामा करने वाले गावस्कर इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मैच ड्रॉ में समाप्त होने से पहले वेस्टइंडीज 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए थे। डेविड मरे ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। भारत की ओर से करसन घावरी ने चार, श्रीनिवास वेंकटराघवन ने तीन, श्रीनिवास वेंकटराघवन और बिशन बेदी ने एक-एक विकेट लिया।