भारत के सर्वकालिक महानत्तम मैच जिताऊ खिलाड़ियों में से एक रहे युवराज सिंह का जन्म आज से 43 बरस पहले आज ही के दिन यानी 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ में हुआ था। युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई मुकाबले अपने दम पर भारतीय टीम के जीताए थे। इसके साथ ही 28 बरस बाद भारत को वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में भी युवराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
आईसीसी नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी कमाल की पारी
भारत के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आज से 24 बरस पहले नैरोबी में 2000 के आईसीसी नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 84 की शानदार पारी खेलकर भारत को मुकाबला 20 रनों से जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में युवराज सिंह ने 80 गेंदों का सामाना करते हुए 84 रनों की आक्रामक पारी खेली थी।
इस पारी के साथ ही युवराज सिंह मैदान में अपनी शानदार फील्डिंग के चलते भी सुर्खियों में रहते थे। हालांकि उस मैच के दो साल बाद युवराज सिंह ने मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर शानदार साझेदारी करते हुए भारत को इंग्लैंड में खेली गई 2002 की नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में जीताने में अहम योगदान दिया था।
टी-20 वर्ल्ड कप में लगाए थे एक ओवर में छह छक्के
19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। यह मैच टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान डरबन में खेला गया था। इस मुकाबले में गौतम गंभीर और सहवाग की शानदार शुरुआत के बाद भारत को बीच के ओवरों में झटके लगे। भारत ने 15वें, 16वें और 17वें ओवर में तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। हालांकि तीन चौके लगाने के बाद युवराज सिंह की एंड्रू फ्लिंटॉफ से तीखी बहस हुई थी। इस घटना के बाद युवराज ने आक्रामक खेल दिखाया और स्टुअर्ट ब्रॉड पर अपना गुस्सा निकाला।
यहीं नहीं साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई मैचों में प्रभावित किया था। जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट के आखिर में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था।
ऐसा रहा युवराज सिंह का क्रिकेट करियर
भारत के पू्र्व दिग्गज युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 304 वनडे मुकाबले की 278 पारियां खेले हैं। जिनमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं। इस दौरान युवराज ने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। युवराज ने टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है। उन्होंने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 11 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। इसके अलावा 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों की 51 पारियों 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम 8 अर्धशतक दर्ज हैं। कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर में 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।