indian legend jhulan goswami was born in 1982

Courtesy: BCCI

भारत की पूर्व दिग्गज महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का जन्म आज से 42 बरस पहले आज ही के दिन यानी 25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल के चाकदहा में हुआ था। झूलन गोस्वामी ने अपने क्रिकेट करियर में कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज है। 

भारत की पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज के नाम है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय दिग्गज झूलन गोस्वामी ने अपने 20 वर्षीय लंबे  शानदार क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में दो बार की फाइनलिस्ट बनीं। जहां उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 43 विकेट चटकाए हैं। साथ ही उनके नाम वनडे फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में कुल 255 विकेट अपने नाम किए है। इसके साथ ही झूलन के नाम सभी फॉर्मेट में मिलाकर सर्वाधिक 355 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर रखा है। झूलन ने 12 टेस्ट में 44 विकेट, 204 वनडे मैचों में 255 विकेट और 68 टी20ई में 56 विकेट अपने नाम किए है। 

बता दें कि झूलन गोस्वामी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत जनवरी 2002 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू के साथ की थी। उस मुकाबले में गोस्वामी ने सात ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लेकर भारत को मैच जीताने में अहम योगदान दिया था। कुछ ही हफ्तों बाद, उन्हें लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 

झूलन गोस्वामी ने सितंबर 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेला  

झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच सितंबर 2022 में लंदन के लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था क्योंकि भारत ने एक करीबी एकदिवसीय मैच 16 रन से जीता था और तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती थी। तब से, वह क्रिकेट में कोचिंग और कमेंट्री दृश्य का हिस्सा रही हैं, और इस महीने की शुरुआत में, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने घोषणा की कि वे कोलकाता में ईडन गार्डन के 'बी' ब्लॉक में एक स्टैंड का नामकरण करेंगे।