ian botham sportstiger

आज से करीब 42 बरस पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर इयान बॉथम ने भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया था। 

भारत के खिलाफ इयान बॉथम में खेली थी टेस्ट की सर्वाधिक बेस्ट पारी 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई बेहतरीन ऑलराउंडर आए और चले गए लेकिन इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाते हैं। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान बॉथम में इंग्लैंड के लिए बल्ले और गेंद से कई बार अहम योगदान दिया है। 

आज से करीब 42 बरस पहले 9 जुलाई 1982 को भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी। उस सीरीज के आखिरी मुकाबले में सर इयान बॉथम ने भारत के खिलाफ अपने करियर की बेहतरीन टेस्ट पारी खेलकर मेजबान टीम को मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया था। 

दरअसल 9 जुलाई 1982 से खेले गए सीरीज आखिरी और तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बॉब विलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विलिस के फैसले को सही साबित किया। एलन लेंब की शतकीय पारी के अलावा स्टार ऑलराउंडर इयान बॉथन ने सिर्फ 220 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर इंग्लैंड को 594 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। 

बॉथम उस पारी के दम पर उस समय तक सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक बन गए थे। बॉथम ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े थे। बॉथम का यह रिकॉर्ड अगले 20 सालों तक कोई भी नहीं तोड़ सका। हालांकि बाद में ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बॉथम के इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रचा। 

जवाब में भारत के लिए कप्तान कपिल देव ने 97 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड ने तीसरी पारी में 191 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में भारत ने 3 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच घोषित करके मैच ड्रॉ करने में कामयाब रहा।