इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे सर एलिस्टेयर कुक का जन्म आज से 39 बरस पहले आज ही के दिन यानी 25 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के ग्लॉस्टर में हुआ था। भारत के खिलाफ 1 मार्च 2006 को नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुक ने अपने टेस्ट करियर में 161 मुकाबले खेलते हुए 45.35 की औसत से 12 हजार से अधिक रन बनाकर एक दशक तक इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोरर रहे।
भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में कुक ने जड़ा था सैंकड़ा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे एलिस्टेयर कुक ने तकरीबन 18 बरस पहले भारत के खिलाफ विदर्भा क्रिकेट ग्राउंड नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 393 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। पॉल कॉलिंगवुड ने 134 रनों की पारी खेली।
हालांकि पहली पारी में महज 60 रन बनाकर पठान की गेंद पर बोल्ड होने वाले एलियस्टर कुक ने मैच की दूसरी पारी में 243 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए। इस शानदार पारी के साथ कुक टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शूमार हो गए। हालांकि नागपुर में खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वसीम जाफर ने पहली पारी में 81 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। हालांकि 12 बरस बाद कुक ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला भी भारत के खिलाफ ओवल में खेला।
ऐसा रहा कुक का टेस्ट करियर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 12 साल के अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं। कुक ने 161 टेस्ट मुकाबलों की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए हैं। इस दौरान कुक के बल्ले से 33 शतकीय पारियां और 5 दोहरी शतकीय पारियां खेली है। वहीं 57 बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेल चुके हैं। वहीं कुक ने 92 वनडे मुकाबलों में 36.41 की औसत से 3204 रन बनाए हैं।