mohammed shami

Courtesy: X

आज से करीब 34 साल पहले आज के दिन यानी 3 सिंतबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जन्में इस लड़के ने भारत को पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की। शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 

डेब्यू टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद शमी ने रचा था इतिहास 

भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है। हालांकि आज से करीब 10 बरस पहले भारत के लिए पहला टेस्ट मुकाबला खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडी के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।  6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलने वाले मोहम्मद शमी ने 30.1 ओवरों में 13.11 के जबरदस्त औसत और 3.91 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए। 

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मोहम्मद शमी डेब्यू मुकाबले में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे टॉप पर काबिज हो गए। उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना आज भी किसी भी तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं है। इसके अगले ही साल मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में खेली गई टेस्ट सीरीज में 15 विकेट हासिल किए। हालांकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले ड्रॉ कराने के बावजूद भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रहे थे बेस्ट बॉलर 

मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया। जहां उन्होंने महज 7 मुकाबलों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर बने। हालांकि बावजूद इसके भारत फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी।