josh hazlewood sportstiger

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की पेस तिकड़ी सबसे खतरनाक है। इस तिकड़ी के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक जोश हेजलवुड का जन्म आज से 34 बरस पहले आज ही के दिन यानी 8 जनवरी 1991 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। हेजलवुड की शानदार लाइन-लैंथ के चलते इनकी तुलना अक्सर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से की जाती है। 17 दिसंबर 2014 को भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में डेब्यू करने वाले हेजलवुड ने अपने एक दशक के करियर में 279 विकेट अपने नाम किए है। गाबा में खेले गए उस मुकाबले में हेजलवुड ने पांच विकेट चटकाए थे। 

पिता के भरोसे पर उतरे खरे

जोश हेजलवुड का बड़ा भाई आरोन भी क्रिकेट खेलता था। वह जल्दी ही क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हो गया था। मगर जोश के पिता को पता था कि उनके छोटे बेटे में भी गजब की काबिलियत है। वह अपने दोस्तों को बोलते थे कि जोश हेजलवुड में आरोन से ज्यादा आगे जाने की क्षमता है। जोश के पिता का यह भरोसा सही निकला। जोश ने महज 19 बरस की उम्र में 22 जून, 2010 को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू  किया।

तब से जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 72 टेस्ट, 91 वनडे और 52 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर उनके नाम 484 विकेट दर्ज हैं। वह 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप, 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल भी जीता।

ऐसा रहा जोश हेजलवुड का करियर

2015 में जोश हेजलवुड ने इंग्लैंड में अपनी पहली एशेज सीरीज भी खेली, जहां उन्होंने चार मैचों में 16 विकेट लेकर सीरीज के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया। हेजलवुड ने अभी तक 72 टेस्ट मैचों में 279 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, तेज गेंदबाज ने 91 वनडे मैचों में 138 विकेट और 52 टी-20 मैचों में 67 विकेट लिए हैं।