1980 के दशक के महान क्रिकेटरों में से एक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक करनामे किए है। जिनको तोड़ना अभी भी किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। लेकिन आज ही के दिन यानी 9 अगस्त 1992 को इंग्लैंड के इस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में 1 रन पर आउट हुआ था यह दिग्गज
दरअसल 6 अगस्त 1992 से 9 अगस्त तक खेले ओवल क्रिकेट मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मुकाबले में ग्राहम गूच की कप्तानी वाली मजबूत इंग्लैंड टीम को 10 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले की पहली पारी में डेविड गॉवर ने 27 रन बनाए थे। इनके अलावा माइक एटरशन ने 60 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 207 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 380 रन बोर्ड पर लगा दिए। इसका पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड टीम 174 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई।
इस मुकाबले में अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे डेविड गॉवर को 1 रन के स्कोर पर वकार यूनिस ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा था। वकार यूनिस और वसीम अकरम की घातक गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेटों से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया था।
डेविड गॉवर ने अपने 117 टेस्ट मुकाबलों में 8231 रन बनाए है। इसके अलावा 114 वनडे मुकाबलों में 3170 रन बनाए।
सर्वाधिक पारियों में बिना डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आज तक कोई भी नहीं तोड़ सका। दरअसल डेविड गॉवर 1982 से 1990 तक लगातार 119 पारियों में बिना डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इनके अलावा दूसरे पायदान पर रिची रिचर्डसन है। जिन्होंने लगातार 96 पारियों में बिना डक पर आउट होने का कारनामा कर रखा है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर मौजूद है। जिनके नाम 91 पारियों में बिना डक पर आउट होने का रिकॉर्ड है।