sanju samson 1

8 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबरन में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 107 रनों की शतकीय पारी खेलकर इतिहास रचने वाले संजू सैमसन का जन्म आज से 30 बरस पहले आज ही के दिन यानी 11 नवंबर 1994 को केरल के त्रिविंद्रमपुरम में हुआ था। 

टी-20i में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने संजू सैमसन 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 11 नवंबर, 2024 को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। 8 नवंबर को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार दूसरा शतक जड़ने साथ संंजू लगातार दो टी20ई शतक बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज भी बन गए है। उस मुकाबले में संजू सैमसन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

इसके साथ ही संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। 2022 में 14 साल बाद फ्रेंचाइजी को अपने दूसरे आईपीएल फाइनल में ले गए, जहां वे गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार गए। सैमसन 2013 के बाद से अब तक के दो शतकों सहित 146 मैचों में 3934 रन के साथ राजस्थान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।  वह 2024 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे।

ऐसा रहा अब तक संजू सैमसन का क्रिकेट करियर 

संजू सैमसन के नाम टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है, और वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे पायदान पर मौजूद है। सैमसन ने 12 अक्टूबर, 2024 को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन की अपनी तेज पारी के दौरान शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 40 गेंदें लीं। 

इसके साथ ही संजू बांग्लादेश के खिलाफ अपने प्रतिष्ठित शतक के बाद, संजू सैमसन 8 नवंबर, 2024 को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले ही T20I मैच में शतक जड़कर टी20ई फॉर्मेट में लगातार शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।