
आज से ठीक 25 बरस पहले आज ही दिन यानी 3 अगस्त 2000 को वेस्टइंडीज और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मेनचेस्टर में खेला गया। खेले गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा। हालांकि इस मुकाबले में इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट 105 रन बनाकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।
एलेक स्टीवर्ट ने 100वें टेस्ट मुकाबले में जड़ा था शतक
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मेनचेस्टर में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम 157 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 303 रन बोर्ड पर लगा दिए। इंग्लैंड की ओर 100वां टेस्ट खेल रहे दो खिलाड़ियों में से एक ने सैंकड़ा जड़ा और एक महज 1 रन बनाने में कामयाब रहा। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला माइकल एथरटन और एलेक स्टीवर्ट के करियर का 100वां टेस्ट था।
जिसमें माइकल एथरटन महज 1 रन बना सके। वहीं एलेक स्टीवर्ट ने 153 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 105 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि, वेस्टइंडीज ने दूसरे पारी में शानदार वापसी की और 438 रन बनाए, जिसमें दिग्गज कैरेबियन बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 112 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 293 रनों का लक्ष्य मिला।
मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 80/1 पर समाप्त की, और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। स्टीवर्ट इंग्लैंड के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने बल्ले के साथ के साथ 8463 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 133 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके साथ ही स्टीवर्ट 100वें टेस्ट में सैंकड़ा जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया। एलेक स्टीवर्ट ने यह कारनामा कर्टली एम्ब्रोस और कोर्टनी वाल्श जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने किया। उनके अलावा यह कारनामा कॉलिन काउड्रे, जावेद मियांदाद समेत गॉर्डन ग्रीनिज ने अपने नाम कर रखा है।