akash deep scores maiden fifty in tests for indi teammates celebrate the moment in style at the oval

लंदन के द ओवल में भारत और मेजाबन इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मैच के दूसरे दिन बतौर नाइट वॉचमैन बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने कमाल की बैटिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। उनके मजेदार सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आकाशदीप ने ठोकी टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी 

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का पांचवां टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। मैच में तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 75 रनों के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने लंच से पहले तक 160 रनों से अधिक रनों तक पहुंचाकर भारत को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया है। इस मुकाबले में दूसरे दिन के आखिरी सेशन में चौथे विकेट के लिए बतौर नाइट वॉचमैन बैटिंग करने आए भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 70 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी ठोककर नाबाद है।

ये भी पढ़े: भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की लगी लॉटरी, इस टीम ने अचानक सौंप दी कप्तानी

उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल है। फिफ्टी बनाने के बाद आकाशदीप ने हवा में मुक्का मारते हुए सेलिब्रेट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि लंच से पहले आकाशदीप 94 गेंदों में 66 रन बनाकर जेमी ओवरटन का शिकार बने। शॉर्ट लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में वह उछाल से मात खा गए और गस एटकिंसन के हाथों में आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़े: भारतीय टीम को सपोर्ट करने ओवल पहुंचे रोहित शर्मा, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

मैच की बात करें तो भारत ने खबर लिखे जाने तक 42.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 103 गेंदों में 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं दूसरे छोर पर युवा कप्तान शुभमन गिल उनका साथ देने के लिए मैदान पर आए हैं।