jaiswal hunderd watch

लंदन के द ओवल में भारत और मेजाबन इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मैच के तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 75 रनों आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करियर का  छठा टेस्ट शतक जड़ दिया है। शतक जड़ने के बाद जायसवाल ने स्टेडियम में मौजूद परिवार की ओर शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा करियर का छठा टेस्ट शतक 

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का पांचवां टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। मैच में दूसरे दिन के आखिरी सेशन में लगे 2 शुरुआती झटकों के बाद तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। इस बीच लंच के बाद यशस्वी जायसवाल ने 127 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। उन्होंने मैच के 51वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्क्वायर की ओर खेलकर सिंगल के साथ शतक पूरा किया।

शतकीय पारी खेलने के बाद जायसवाल ने स्टेडियम में मौजूद अपने परिवार की ओर दोनों हाथों से हार्ट बनाकर शतकीय पारी को सेलिब्रेट किया। जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  ये भी पढ़े: आकाशदीप ने बल्ले से उगली आग, ओवल टेस्ट में करियर की पहली फिफ्टी ठोककर स्टाइल में किया सेलिब्रेट

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

मैच का हाल 

मैच की बात करें तो दूसरे दिन 75 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को लंच से पहले आकाशदीप के रूप में झटका लगा। बतौर नाइट वॉचमैन मैदान पर आए आकाशदीप 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लंच के बाद पहली ही गेंद पर भारत को कप्तान शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा।

गिल 11 रनों के स्कोर पर गस एटकिंसन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि खबर लिखे जाने तक भारत ने 53 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जायसवाल 104 और करुण नायर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।