south africa champions beat pakistan champions by nine wickets to clinch wcl 2025 title

Picture Credit: X/@WCL

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मुकाबला एजबेस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग खिताबी  मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेटों से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में 41 वर्षीय एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर कमाल करते हुए छक्के चौकों की बारिश से लीग का तीसरा शतक जड़ दिया। 

पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका बना WCL चैंपियन 

मैच की बात करें तो खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस लीग की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि, अकमल के सलामी जोड़ीदार शरजील खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों में 76 रन बनाए।

इसके अलावा, मोहम्मद हफीज ने 17 रन और शोएब मलिक ने 20 रन बनाए। इसके अलावा, उमर अमीन 36 रन बनाकर नाबाद रहे, आसिफ अली ने 28 रन बनाए, और आमिर यामीन दो रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके चलते पाकिस्तान चैंपियंस ने मैच की पहली पारी में कुल 195 रन बनाए।साउथ अफ्रीका चैंपियन टीम में विल्जोएन और पार्नेल ने दो-दो विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लिए। ओलिवियर ने भी एक विकेट लिया।

ये भी पढ़े: 41 बरस के एबी डिविलियर्स ने लपका हैरतअंगेज कैच, साउथ अफ्रीका की कराई फाइनल में एंट्री

एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका को बनाया WCL चैंपियन

जवाब में जीत के लिए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने केवल 18 रन बनाए और सईद अजमल की गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि, कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 60 गेंदों में 120* रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। उनके साथ जेपी ड्यूमिनी 50 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके चलते साउथ अफ्रीका चैम्पियन ने पाकिस्तान चैम्पियन को नौ विकेट से हराकर पहली बार WCL ट्रॉफी जीती।