adam gilchrist pulverised south africa with his fastest test double century in johannesburg

Credit: ICC

आज से ठीक 23 बरस पहले आज ही के दिन यानी 23 फरवरी, 2002 को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 22 फरवरी से 24 फरवरी तक खेले गए जोहान्सबर्ग टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक बनाया। यह टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक बन गया था। गिलक्रिस्ट ने 1982 में प्रतिष्ठित ओवल में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के दिग्गज सर इयान बॉथम के सबसे तेज दोहरे टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बॉथम ने सिर्फ 220 गेंदों में 200 रन बनाए, जबकि गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 212 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

एडम गिलक्रिस्ट ने जड़ा टेस्ट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 652 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाया। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी यूनिट की जमकर कुटाई की। टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू हेडन और डेमियन मार्टिन ने शतकीय पारियां खेली। दोनों ने क्रमश: 122 और 133 रनों का योगदान दिया। उसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। एडम गिलक्रिस्ट ने 213 गेंदों का सामना करते हुए 204 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 19 चौके और आठ छक्के शामिल थे।

जवाब में बल्लेबाजी करने आई मेजबान साउथ अफ्रीकन टीम महज 159 के स्कोर पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीकी को फॉलो-ऑन के लिए मजबूर किया। हालांकि मार्क बाउचर की अगुवाई वाली मेजबान टीम इस बार भी महज133 रन पर सिमट गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक पारी और 360 रन से जीत दर्ज की। एडम  गिलक्रिस्ट ने अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। 

हालांकि एडम गिलक्रिस्ट का सबसे तेज टेस्ट दोहरे शतक का रिकॉर्ड ज्यादा दिन नहीं रहा। कुछ हफ्तों के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज नाथन एस्टल ने मार्च 2002 में क्राइस्टचर्च में खेले गए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केवल153 गेंदों में 200 रन बनाए, जो अभी भी टेस्ट इतिहास में सबसे तेज दोहरा टेस्ट शतक है।