
Credit: ICC
आज से करीब 22 बरस पहले आज ही के दिन यानी 2 अगस्त 2003 को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को एक पारी और 92 रनों के बड़े अंतर से हारकर इतिहास रचा। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोहरा शतक जड़कर इस मैदान पर यह कारनामा करने वाले पहले कप्तान बने थे।
लॉर्ड्स के मैदान पर ग्रीम स्मिथ ने रचा इतिहास
मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस मुकाबले पर खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने दोहरा शतक जड़कर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उनके अलावा मकाया एंटिनी ने मैच की दोनों पारियों में पांच- पांच विकेट चटकार साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सीरीज के इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ की 370 गेंदों पर 34 चौकों की मदद से 259 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को 6 विकेट के नुकसान पर 682 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने में मदद की थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड टीम 173 रनों पर ढेर हो गई। मखाया एंटिनी ने पांच विकेट चटकाएं। साथ ही शॉन पोलक और एंड्रयू हॉल के नाम 3-3 सफलताएं लगी।
साउथ अफ्रीकी टीम ने मेजबान इंग्लैंड को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया। जिसके चलते इंग्लैंड दूसरी पारी में 417 रन ही बना सकी। और साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला एक पारी और 92 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 3-2 से अपने नाम की। साथ ही ग्रीम स्मिथ लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे लंबी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम गूच 333 रनों के साथ लॉर्ड्स पर सर्वाधिक लंबी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज है।