rahul dravid and virender sehwag sportstiger

आज से 19 बरस पहले आज ही के दिन यानी 16 जनवरी 2006 को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने विरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर लाहौर में खेले गए टेस्ट मुकाबले में पहले विकेट के लिए 410 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर इतिहास रच दिया था। हालांकि मुकाबला आखिरी में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन ने दुनिया में खूब वाहवाही लूटी। 

लाहौर में द्रविड़-सहवाग ने की थी 410 रनों की साझेदारी 

2006 में पाकिस्तान दौरे पर गई भारतीय टीम ने लाहौर में 13 जनवरी को खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया था। मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनुस खान और मोहम्मद युसूफ की शतकीय पारियों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 679 रन बनाए। इनके अलावा शाहीद अफरीदी और कामरान अकमल ने भी शतकीय पारियों खेली। हालांकि इसके बाद इन्होंने पारी घोषित कर दी थी। 

टीम इंडिया के लिए इसके बाद द्रविड़ और सहवाग ओपनिंग करने आए। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी हुई। सहवाग ने 247 गेंदों का सामना करते हुए 254 रन बनाए. द्रविड़ ने नाबाद 128 रन बनाए। सहवाग ने अपनी पारी में 47 चौके लगाए थे। जबकि द्रविड़ ने अपनी इस पारी में 19 चौके जड़े थे। 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच ड्रॉ रहे। इसके बाद तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने 341 रनों से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में भारत के लिए सहवाग ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 4 टेस्ट पारियों में 294 रन बनाए थे। जबकि द्रविड़ दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 5 पारियों में 241 रन बनाए थे। इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी भी खेल रहे थे. उन्होंने 3 पारियों में 179 रन बनाए थे।