T20I इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे क्रिस गेल ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप संस्करण में एक ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर क्रिकेट फैंस ने गेल की बल्लेबाजी का लौहा मान लिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2007 के पहले ही मुकाबले में गेल ने सैंकड़ा जड़कर इस फॉर्मेट में अपना नाम बनवा लिया।
क्रिस गेल ने T20I फॉर्मेट में जड़ा था पहला सैंकड़ा
पूर्व कैरेबियन विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आज ही के दिन यानी 11 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20I वर्ल्ड कप 2007 के पहले ही मुकाबले में महज 57 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इस फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम कर दिया था। गेल की इस धमाकेदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम ने सलामी बल्लेबाज हर्षल गिब्स के 55 गेंदों पर 90 रनों की विस्फोटक पारी और आखिर में जस्टिन कैंप की 22 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी के चलते 17.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी। हालांकि इस टूर्नामेंट में गेल सिर्फ दो ही मुकाबले खेल सके। जिसमें 58.50 की औसत से 117 रन बनाए।
क्रिस गेल का इंटरनेशनल करियर
16 फरवरी 2006 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में T20I डेब्यू करने वाले कैरेबियन दिग्गज ने अपना आखिरी टी20आई मुकाबला 6 नवंबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इस बीच खेले गए 79 T20I मुकाबलों में गेल ने 27.92 की औसत से 1899 रन बनाए।
हालांकि वनडे और टेस्ट में गेल के आंकडे काफी शानदार रहे। गेल ने 103 टेस्ट मुकाबलों में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए। जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां शामिल है। वहीं 301 वनडे मुकाबलों में क्रिस गेल ने 37.83 की औसत से 10480 रन बनाए है। जिसमें 25 शतकीय पारियां शामिल है।