virender sehwag sportstiger

Courtesy: BCCI

भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीतन बल्लेबाजों में से एक रहे सचिन तेंदलुकर ने 2010 की शुरुआत में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की थी। इसके 2 बरस से भी कम समय में आज से 14 बरस पहले आज ही के दिन यानी 8 दिसंबर 2011 को भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए मुकाबले में 219 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। 

सचिन तेंदुलकर के बाद सहवाग ने लगाया था दोहरा सैंकड़ा

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए। सहवाग की शानदार पारी में 149 गेंदों का सामना किया 25 चौके और 7 छक्कों की मदद से यह कीर्तिमान हासिल किया। सहवाग के 200 रन 44वें ओवर में ही बन गए। हालांकि सहवाग ने काफी जोखिम उठाए और उनको दो जीवनदान भी मिले। जिसके चलते भारत ने अपना वनडे क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 418 रन बोर्ड पर लगाए। 

हालांकि सहवाग 47वें ओवर में डीप में कैच आउट हो गए। सहवाग के अलावा गंभीर ने 67 रनों का और रैना ने 55 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 49.2 ओवरों में महज 265 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और राहुल शर्मा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं सुरेश रैना के हिस्से में भी दो सफलताएं आई।

वीरेंद्र सहवाग का यह रिकॉर्ड भारत के दूसरे विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने नवंबर 2014 में कोलकाता के इर्डन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 264 रन बनाकर वीरेंद्र सहवाग के सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित ने यह कारनामा श्रीलंका टीम के खिलाफ किया था। तब से रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद है।