
Picture Credit: BCCI/IPL
आज से ठीक 13 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 मई 2012 को गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल की चैंपियन बनी। केकेआर ने डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उनके घरेलू मैदान पर हराया था। मनविंदर बिस्ला और जैक्स कैलिस ने केकेआर को रोमांचक फाइनल में 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की।
केकेआर ने चेन्नई को हराकर जीता पहला खिताब
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत शानदार रही और माइकल हसी और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। हसी 43 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गए जबकि विजय ने 42(32) रन बनाए। इसके बाद सुरेश रैना ने पारी की कमान संभाली और 38 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर सीएसके के शीर्ष स्कोरर बने। कप्तान एमएस धोनी ने भी 14*(9) रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। केकेआर की ओर से शाकिब अल हसन, जैक्स कैलिस और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट मिला।
जवाब में जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने अपने कप्तान गौतम गंभीर का अहम विकेट पारी के पहले ही ओवर में खो दिया। इसके बाद मनविंदर बिस्ला और जैक्स कैलिस ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। बिस्ला 48 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केकेआर ने फिर से विकेट गंवाने शुरू कर दिए, लेकिन कैलिस दूसरे छोर से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। हालांकि, कैलिस भी 19वें ओवर में 69(49) रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें सात चौके और एक छक्का लगाया।
मैच आखिरी ओवर में पहुंचा और केकेआर को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों पर दो सिंगल के बाद अब आखिरी चार गेंदों पर सात रन चाहिए थे। इसके बाद मनोज तिवारी ने लगातार दो चौके जड़े और केकेआर ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। इसके बाद केकेआर ने 2014 और 2024 में दो और आईपीएल खिताब जीते।