sachin

Credit: X

आज से ठीक 13 बरस पहले आज ही के दिन यानी 16 मार्च, 2012 को, भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने मीरपुर में खेले गए एशिया कप 2012 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 49वां वनडे शतक बनाने के साथ-साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। इस शतकीय पारी के साथ मास्टर ब्लास्टर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए थे।

सचिन तेंदुलकर ने लगाया शतकों का सैंकड़ा 

एशिया कप में खेले गए इस मैच की बात करें तो मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सचिन के साथ पारी की शुरुआत करने आए गौतम गंभीर महज 11 रन बनाने के बाद शफीउल इस्लाम के हाथों आउट होरक पवेलियन लौट गए। हालांकि सचिन तेंदुलकर और युवा विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 180 गेंदों पर 148 रनों की साझेदारी की।

विराट कोहली 82 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तेंदुलकर क्रीज पर खड़े रहे और 138 गेंदों का सामना करने के बाद 44वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। रैना ने भी सिर्फ 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सचिन की पारी 147 गेंदों में 114 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पारी के अंतिम ओवरों में, कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर 21 रनों की तेज पारी खेली और भारत को 289 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

मगर तेंदुलकर का ऐतिहासिक शतक बेकार गया। बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। शुरुआती विकेट गिरने के बाद तमीम इकबाल ने जहुरुल इस्लाम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 145 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की। तमीम और जहुरुल ने क्रमशः 70 (99) और 53 (68) रन बनाए। नासिर हुसैन ने भी अपनी टीम को लक्ष्य का पीछा करने में बनाए रखने के लिए 54 रन की पारी खेली।

विकेटकीपर बल्लेबाज साकिब अल हसन और कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने शानदार गेंदबाजी की। हसन ने 31 गेंदों का सामना किया और 49 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। बांग्लादेशी कप्तान ने 25 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए। जिसके चलते बांग्लादेश ने 49.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।