
Credit: BCCI/IPL
आज से ठीक 12 बरस पहले आज ही के दिन यानी 5 मई को आईपीएल 2013 का 49वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई के 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स महज 79 रनों पर ढेर हो गई थी। यह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे न्यूनतम स्कोर है।
मिचेल जॉनसन की घातक गेंदबाजी के सामने चेन्नई 79 रनों पर ढेर
इस मुकाबले से पहले सीएसके लगातार सात मैचों की जीत की लय में थी और वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरी थी। जहां मुबंई इंडियंस ने उन्हें 140 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था। लेकिन लगातार आठवीं जीत दर्ज करने के बजाय चेन्नई आईपीएल के अपने सबसे कम स्कोर पर ढेर हो गए।
मुंबई इंडियंस ने पहले रोहित शर्मा की 30 गेंदों में 39 रन और हरभजन सिंह की 11 गेंदों में 25 रनों की पारियों की मदद से निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। मिशेल जॉनसन की घातक गेंदबाजी के चलते चेन्नई ने एक समय महज 9 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए।
ऐसे में चेन्नई के बल्लेबाजी मुंबई के गेंदबाजों के सामने लगातार संघर्ष करते नजर आए। चेन्नई ने महज 18 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी की जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मिचेल जॉनसन की घातक गेंदबाजी के सामने चेन्नई की पारी 15.2 ओवरों में महज 79 रनों पर ढेर हो गई। यह चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है।
इस मैच में मुंबई की ओर से मिचेल जॉनसन ने तीन ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इनके अलावा प्राज्ञा ओझा भी 2.2 ओवरो में 11 रन देकर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।