
Credit: BCCI/IPL
आज से ठीक 12 बरस पहले आज ही के दिन यानी 15 मई 2013 आईपीएल के छठे संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वारियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज यूसुफ पठान टी-20 इतिहास में फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट दिए जाने वाले पहले खिलाड़ी और क्रिकेट इतिहास में इस तरह आउट दिए जाने वाले छठे बल्लेबाज बने थे। उनकी इस हरकत के चलते आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स को मुकापले में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
फील्डिंग में बाधा डालने के चलते आउट दिए जाने वाले पहले क्रिकेटर बने यूसुफ पठान
आईपीएल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे यूसुफ पठान पुणे वारियर्स के खिलाफ एक अनचाहे रिकॉर्ड का शिकार हो गए। इस मुकाबले के वेन पार्नेल की यॉर्कर गेंद पर पठान सिंगल रन लेने दौड़े। हालांकि इस दौरान गेंदबाज ने गेंद के पास पहुंचने की कोशिश की। इस दौरान युसूफ रन लेते हुए गेंद की लाइन में आ गए। जिसके बाद पुणे वारियर्स ने आउट दिए जाने के लिए अपील की। मामला तीसरे अंपायर तक पहुंचा। जिसके बाद नियमों के तहत तीसरे अंपायर ने यूसुफ पठान को आउट करार दिया।
ऐसे में यूसुफ पठान टी-20 क्रिकेट इतिहास में फील्डिंग में बाधा डालने के चलते आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने। इस मुकाबले में पठान ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स पुणे वारियर्स के 170 रनों के जवाब में केवल 163 रन ही बना सकी। पठान के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रयान टेन डोशेट ने 30 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया था। हालांकि पठान की उस गलती की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स जो एक समय मुकाबला जीतने की स्थिति में थी 7 रनों की मैच हार गई।