corey anderson smashed a 36 ball hundred in odi in 2014

आज से 10 बरस पहले आज ही के दिन यानी 1 जनवरी 2014 को क्वीन्सटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने उस समय का सबसे तेज वनडे शतक बनाया था। पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान, न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में रनों की भी जमकर बारिश की। 21 ओवरों के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से जेसी राइडर और कोरी एंडरसन ने शतकीय पारियां खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

कोरी एंडरसन ने 2014 में बनाया सबसे तेज वनडे शतक 

क्वीन्सटाउन में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया, मार्टिन गुप्टिल सात गेंदों में सिर्फ एक जीत हासिल करने के बाद आउट हो गए। इसके बाद जेसी राइडर और कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। मैकुलम तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 11 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ ओवरों के बाद, कोरी एंडरसन क्रीज पर राइडर का साथ देने आए। दोनों ने दोनों छोरों से विंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए कीवी टीम की कमान संभाली।

जेसी राइडर और कोरी एंडरसन ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 75 गेंदों में 191 रनों की साझेदारी की। राइडर ने पहले अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। उसके बाद, एंडरसन ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना में अपना सैकड़ा पूरा किया। जो उस समय का सबसे तेज था, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 2015 में 31 गेंदों में शतक के साथ रिकॉर्ड तोड़ा था।

कोरी एंडरसन ने छह चौकों और 14 छक्कों की मदद से नाबाद 47 गेंदों पर 131 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने सिर्फ 21 ओवरों में 283/4 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 21 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने 159 रन से जीत दर्ज की। कप्तान ड्वेन ब्रेवो ने नाबाद 56 (54) रन बनाए, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल मैक्लेनाघन ने दो जबकि काइल मिल्स, जेसी राइडर और जिमी नीशम को एक-एक विकेट मिला।