
Credit: BCCI/IPL
आज से ठीक 10 बरस पहले आज ही के दिन यानी 19 मई 2015 को अपने दूसरे आईपीएल खिताब की तलाश में, मुंबई इंडियंस ने पहले क्वालीफायर में उस समय दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 2015 में अपने तीसरे आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया। रोहित शर्मा और उनकी टीम ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को क्वालीफायर 1 में 25 रनों से हराकर 2010 और 2013 के बाद खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
चेन्नई को हराकर मुंबई ने बनाई थी आईपीएल 2015 के फाइनल में जगह
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए, MI ने छह विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में, CSK 19 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI को अच्छी शुरुआत मिली क्योंकि लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 90 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। सिमंस 65(51) रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने 41(17) रनों की तेज पारी खेली और मुंबई ने 180 रन का आंकड़ा पार किया। सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा और आशीष नेहरा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए, CSK नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा। MI के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पहले ही ओवर से मोर्चा संभाल लिया। CSK के लिए, फाफ डु प्लेसिस ने 45(34) रन बनाए, जिसमें पाँच चौके और एक छक्का शामिल था, जबकि सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः 25, 20 और 23 रन का योगदान दिया।
इसके अलावा, कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और CSK ने एक ओवर शेष रहते अपने सभी 10 विकेट खो दिए। MI के लिए, लसिथ मलिंगा ने 3/23 के आंकड़े दर्ज किए। उनके साथ, हरभजन सिंह और विनय कुमार ने दो-दो विकेट लिए जबकि जगदीश सुचित और मिशेल मैक्लेनाघन ने एक-एक विकेट लिया। आखिरकार, MI ने फाइनल में CSK को हराकर 2015 में अपना दूसरा IPL खिताब जीता।