blessing muzarabani and lungi ngidi

Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत के साथ गुजरात समेत पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं चौथे स्थान के लिए मुंबई, दिल्ली और लखनऊ के बीच टक्कर हो रही है। इस बीच प्लेऑफ में अपना स्थान बना चुकी रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में बचे हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। 

लुगी एंगिडी की जगह ब्लेसिंग मुजारबानी की RCB में एंट्री 

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए अनुउपलब्ध रहने वाले कैरेबियन स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी की जगह जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को बतौर रिप्लेसमेंट चुना है। मुजारबानी ने अब तक 70 टी-20ई मुकाबले खेले हैं। जिसमें 78 विकेट अपने नाम किए हैं। 

RCB को अभी भी आईपीएल 2025 में दो लीग स्टेज मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाएंगे। उन मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए लिखा कि " 6 फीट 8 इंच लंबे, 28 वर्षीय जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को आरसीबी ने लुंगी एनगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में घोषित किया है, जो 26 तारीख को दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे! लुंगी हमारे अगले घरेलू खेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।RCB में आपका स्वागत है, ब्लेसिंग!" 

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से आठ में जीत दर्ज की है। वहीं 3 मैचों में इनको हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही 17 मई को कोलकाता के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते RCB 17 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है।