virat kohli and ab de villiers smashed 229 runs together in record shattering clash in ipl 2016

Credit: BCCI/IPL

आज से ठीक 9 बरस पहले आज ही के दिन यानी 14 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने एम. चिन्नास्वामी में गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रचते हुए 229 रनों की विशाल साझेदारी की। इस मुकाबले में डिविलियर्स ने आईपीएल में अपना तीसरा शतक पूरा किया, जबकि कोहली, जो उस सत्र में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, ने भी आईपीएल में अपना तीसरा शतक बनाया। जिसके दम पर आरसीबी ने 248/3 का एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया और आखिरी में 144 रनों से भारी जीत दर्ज की।

कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने रचा इतिहास 

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लायंस के लिए क्रिस गेल (13 में से 6) ने 3.5 ओवर में 19 रन बनाए। उसके बाद, कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने RCB की लड़खड़ाती पारी को संभाला और आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी अपने दर्ज करने में कामयाब रहे। डिविलियर्स ने मैदान पर आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की और महज 43 गेंदों में अपना शतक पूरा करने में सफल रहे।

वहीं विराट कोहली ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, आरसीबी के कप्तान ने 19वें आते आते कोहली ने भी अपना खेलने का अंदाज बदला और सिविल कौशिक के खिलाफ उन छह गेंदों में 30 रन बनाकर महज 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

विराट कोहली को 55 गेंदों में 109 कोर्स बनाने के बाद पवेलियन लौट गए उनकी पारी में पांच चौके और आठ छक्के शामिल थी। जबकि एबी डिविलियर्स 52 गेंदों में 129 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे। ऐसे में कोहली और डिविलियर्स की 229 रनों की इस रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर आरसीबी ने अपने 20 ओवरों में 248/3 रन बनाए, जो उस समय आईपीएल में एक टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।

आरसीबी के इस विशाल स्कोर के जवाब में, गुजरात लायंस को 18.4 ओवरों में एकल 104 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते आरसीबी ने 144 रनों से जीत दर्ज की। यह आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े अंतर से जीत थी। जिसे मुंबई इंडियंस ने 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 से हराकर पीछे छोड़ दिया।