andrew tye takes hat trick on debut for gujarat lions against rising pune supergiant sportstiger

आज से ठीक आठ बरस पहले आज ही के दिन यानी 14 अप्रैल 2017 को आईपीएल 2017 का 13वां मुकाबला राजकोट के सोराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात लायंस और राइजिंस पूणे सुपरजायंट्स के बीच खेला गया। उस मुकाबले में गुजरात लायंस के डेब्यूडेंट एंड्रयू टाई ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। टाई ने मुकाबले में 17 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते गुजरात लायंस को 7 विकेट से मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। 

एंड्रयू टाई ने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास 

खेले गए इस मुकाबले में गुजरात लायंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रनों के स्कोर पर रोक दिया। पुणे सुपरजायंट की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 28 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा राहुल त्रिपाटी ने 17 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। घेरलू टीम गुजरात लायंस की ओर से एंड्रयू टाई ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। साथ ही गुजरात के इस डेब्यूडेंट गेंदबाज ने आखिरी ओवर में हैट्रिक अपने नाम करते हुए डेब्यू मैच में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने। 

टाई ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अंकित शर्मा को पवेलियन भेजा। टाई की मिडिल के आसपास की स्लोवर गेंद पर अंकित ने लॉफ्टेड स्ट्रोक की कोशिश में डीप की ओर कैच दिया। ऐसे में ब्रेंडन ने शानदार कैच लेते हुए ओवर की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अगली दो गेंदों पर मनोज तिवारी और शार्दुल ठाकुर भी चलते बने। 

ऐसे में एंड्रयू टाई ने डेब्यू मैच में 17 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। साथ ही आईपीएल डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम था, जिन्होंने 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। मैच में गुजरात लायंस ने ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैक्कुलम की पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी के चलते तीन विकेट के नुकसान पर महज 18 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की।