
9 सितंबर से यूएई में शुरु होने जा रहे एशिया कप से पहले अपने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम अफगानिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणिय सीरीज खेल रही है। शारजाह में 30 अगस्त को पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने एक घटिया हरकत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आउट होने के बाद मोहम्मद हारिस ने गुस्से में लाइव मैच में तोड़ा बैट
पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए ट्राई सीरीज मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने एक अजीबोगरीब हरकत करते हुए सुर्खियां बटोरी। दरअसल मैच में पाकिस्तान की पारी के 17वें में यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी गेंदबाजी करने आए। इस दौरान उनके ओवर की तीसरी गेंद पर अपरकट शॉट खेलने की कोशिश में मोहम्मद हारिस डीप थर्ड मैन में तैनात यूएई के खिलाड़ी के हाथों लपके गए।
जिसके चलते मोहम्मद हारिस को 2 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि हारिस अपने इस शॉट से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने खुद से नाराजगी जाहिर करते हुए गुस्से में अपना बल्ला जमीन पर मारा। जिसके बाद उनके बल्ले का हैंडन पूरी तरह टूट गया। उनकी इस हरकत पर कमेंटेटर भी हैरान नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि ट्राई सीरीज को दोनों मुकाबलों में मोहम्मद हारिस लगातार फ्लॉप नजर आए हैं। हालांकि इस मुकाबले में उनको बतौर फिनिशर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने भेजा गया था। हालांकि वह यह भूमिका निभाने में नाकाम रहे।
यहां देखिए वायरल वीडियो:
मैच की बात करें तो सैम अयूब के 69 और हसन नवाज की 56 रनों की ताबड़तोड़ पारियों के चलते पाकिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 207 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाया। जिसका पीछा करते हुए यूएई टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी।