
Picture Credit: X
आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी के हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर 2008 आईपीएल की फेमस स्लैपगेट घटना का वीडियो रिलीज करने के बाद ललित मोदी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी के बीच नया विवाद शुरु हो गया है।
श्रीसंत की वाइफ को ललित मोदी ने दिया करारा जवाब
दरअसल आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए विवाद के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मैच के बाद थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि उस समय इस घटना का कोई वीडियो सामने नहीं आया था। हालांकि इस घटना के 18 साल बाद आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर इस घटना का वीडियो रिजील किया।
जिसके बाद श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए ललित मोदी और माइकल क्लार्क को फटकार लगाते हुए कहा था कि उनको शर्म आनी चाहिए थी। दोनों खिलाड़ी इससे आगे बढ़ चुके हैं। इस बीच आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने भुवनेश्वरी को जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें: 'शर्म आनी चाहिए...' थप्पड़ कांड वीडियो सामने आने के बाद श्रीसंत की वाइफ ने लगाई ललित मोदी और माइकल क्लार्क की क्लास
मोदी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया, "मुझे नहीं पता कि वो श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी क्यों नाराज़ हो रही हैं। मुझसे एक सवाल पूछा गया था, और मैंने सच बता दिया। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। मैं सच बोलने के लिए जाना जाता हूं। श्रीसंत पीड़ित थे और मैंने बिल्कुल यही कहा। मुझसे पहले किसी ने ये सवाल नहीं पूछा था, इसलिए जब क्लार्क ने सवाल किया, तो मैंने जवाब दिया।"
इस पॉडकास्ट के दौरान मोदी ने बताया कि "मेरा निजी सिक्योरिटी कैमरा ब्रॉडकास्टर के कैमरे बंद होने के बाद भी पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा था। इस बीच मैच के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो हरभजन सिंह ने श्रीसंत की ओर देखा और उनसे कुछ कहा और बाद में उल्टे हाथ से थप्पड़ मारा। यह फुटेज पिछले 18 सालों से मेरे पास था पर मैंने इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया।"