
Credit: X
एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम को जमकर टक्कर देती नजर आ रही है। युवा शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम की नजरें यह मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने पर रहेगी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर अंबाती रायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बेहतरीन भारतीय कप्तानों को रैंकिंग देते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली रायडू के टॉप तीन कप्तानों की लिस्ट से बाहर
भारत और इंग्लैंड सीरीज के बीच ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर अपने राय देते नजर आ रहे पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रायडू को भारत के टॉप बेहतरीन कप्तानों को रैंकिंग देनी थी। इस दौरान रायडू ने कपिल देव और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तानों को अपने टॉप तीन पसंदीदा कप्तानों की लिस्ट से बाहर रखकर सभी को चौंका दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायडू ने सबसे पहले सौरव गांगुली को अपने पंसदीदा कप्तानों की लिस्ट में नंबर तीन पर रखा। उसके बाद उन्होने भारत को पहला वर्ल्ड कप जीताने वाले कपिल देव को अपनी लिस्ट में चौथे पायदान पर रखा। यहीं नहीं इस दौरान जब उनसे भारत को टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बारे में पूछा तो उन्होंने रोहित शर्मा को नंबर दो पर रखा।
ये भी पढ़े: Video: क्रिस वोक्स के सामने केएल राहुल ने टेके घुटने, लंच से पहले भारतीय टीम को लगा दोहरा झटका
यहां देखिए वायरल वीडियो:
हालांकि इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को नंबर-5 और मोहम्मद अजहरूद्दीन को नंबर छह पर रखा। हालांकि रायडू की लिस्ट में सबसे टॉप पर भारत के सबसे सफलत्त कप्तनों में शुमार एमएस धोनी जगह बनाने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन आईसीसी खिताब अपने नाम किए थे। जिसमें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में जीती गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।