
आज से ठीक 8 बसर पहले आज ही के दिन यानी 4 मई को आईपीएल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 97 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कराया है। इस मुकाबले में दिल्ली ने 209 रनों के लक्ष्य को 15 गेंदें शेष रहते हासिल करते हुए बड़ी धमाकेदार जीत दर्ज की थी।
ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता मैच
मुकाबले की बात करें तो गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। हालांकि गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैक्कुलम के विकेट जल्दी गंवा दिए। एक समय गुजरात लायंस 10 रनों के स्कोर पर 2 विकेंट गंवाकर मुश्किल में थी। हालांकि तीसरे विकेट के लिए सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने मिलकर 133 रन जोड़कर लायंस को मुश्किल से निकाला। रैना 43 गेंदों में 77 और दिनेश कार्तिक 34 गेंदों में 65 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौटे। दिल्ली की ओर से रबाडा और कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स से करुण नायर के रूप में 24 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद दूसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच हुई 143 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर 2017 इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायंस को 7 विकेट से हरा दिया। पंत ने इस दौरान 43 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों का योगदान दिया। पंत की इस पारी में 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वहीं संजू सैमसन ने 31 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन की इस पारी में 7 छक्के आए थे। इस जीत साथ दिल्ली ने 15 गेंदें शेष रहते आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा लक्ष्य हासिल करके इतिहास रचा था।