faf du plessis 67 run knock guided csk to thrilling win over srh to enter ipl 2018 final

Credit: BCCI/IPL

आज से ठीक सात बरस पहले आज ही के दिन यानी 22 मई 2018 को फाफ डू प्लेसिस की 67 रनों की नाबाद पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की। प्लेसिस की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

फाफ डू प्लेसिस की धमाकेदार पारी के दम पर चेन्नई ने बनाई फाइनल में जगह

आईपीएल के 11वें संस्करण में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल सैम बिलिंग्स की जगह फाफ डू प्लेसिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इस मुकाबले में फाफ की धमाकेदार पारी के दम पर दो साल के बैन के बाद वापसी करते हुए दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान 139 बोर्ड पर लगाए। एक समय 88 रनों पर 6 विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद ने कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं बाकी गेंदबाजों के हिस्से में 1-1 विकेट आए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद फाफ डू प्लेसिस ने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक छोर पर बने रहे। हालांकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद आखिर में शार्दुल ठाकुर की 15 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 गेंदें शेष रहते 2 विकेट से जीत दर्ज की।